सर छोटा लिख रहा हूं मैं खदान ठेकेदारों पर ही कार्रवाई होना चाहिए उन्हें कलेक्टर कमिश्नर एसडीएम तहसीलदार अपर कलेक्टर बना दे रहे हैं जिसके वजह से आरटीओ भी परेशान कर रहा है यह कुल मिलाकर खदान ठेकेदारों की मनमानी के चलते हो रहा है और खदान ठेकेदार से बड़े माफिया प्रशासन में बैठे हैं चाहे वह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हो चाहे वह राजस्व विभाग में हो चाहे वह पुलिस विभाग में हो इस सब मिलकर अरबों रुपए की रायलिटी प्रतिवर्ष दे रहे सम्मानीय प्रदेश के मोटर वाहन मालिकों को रेत माफिया के नाम से यह लोग पहचानते हैं खुद भ्रष्टाचारी के सरगना लो ईमानदार लोगों को परेशान कर ठगी कर रहे हैं और कुल मिलाकर एक अनुभवी 7 टाइम सांसद रह चुके श्री कमलनाथ जी वर्तमान के बहुत ही ऊर्जावान इमानदार लोकप्रिय मध्यप्रदेश के ही नहीं पूरे भारत में चर्चित अपनी कार्यशैली के लिए व्यापारियों के उत्थान के लिए और किसानों के मदद के लिए और प्रदेश के हर वक्त सभी धर्म एक-एक व्यक्ति की चिंता रखने वाले कमलनाथ जी को बदनाम करने के लिए उनके ही अपने लोग मिसगाइड कर रहे हैं इस वक्त में ना तो चल रही है प्रभारी मंत्री की और ना ही चल रही है खनिज जी मंत्री जी की और बस यहां चल रहा है तो मात्र भ्रष्टाचार को पनाह देने वाली की ही चल रही है मात्र प्रशासन के चंद इक्का-दुक्का मुट्ठी भर भ्रष्ट बेईमान मक्कार आतंकवादी सोच रखने वाले बेईमानों में प्रशासन के लाखों लोगों को बदनाम करने के लिए शरीफ इमानदार रेत व्यापारियों को प्रशासनिक गुंडे मक्का रोने रेत माफिया का नाम दिया है उन्हें शर्म आनी चाहिए भ्रष्ट लोगों को कि हमारे वजह से आप पल रहे हो और हमारे सम्मानीय व्यापारियों को तुम रेत माफिया बता रहे हैं जो खदान पर बैठे ओवरलोडिंग बगैर रॉयल्टी की गाड़ियां भर गलत काम करवा रहे हैं ऐसे ठेकेदारों को प्रशासन बना दे रहा है जो मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं उन्हें दुखी और परेशान कर रहा है और कमलनाथ जी की सरकार को बदनाम कर रहे हैं ऐसे रश्मि अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए व्यापारी संघ की मांग करता है भ्रष्टाचारी मुक्त हो होशंगाबाद जिला कलेक्टर मुख्यालय खनिज के सभी मक्कार भ्रष्ट अधिकारियों को आलम हटा देना चाहिए यही भ्रमित फैलाते हैं और षड्यंत्र कर मीटिंग के बहाने व्यापारियों से पैसे ऐंठने के रास्ते निकालते हैं इं की मीटिंग अविलंब बंद होनी चाहिए एक ही नारा मध्यप्रदेश हमारा भ्रष्टाचार मुक्त हो जिला कलेक्टर होशंगाबाद हमारा भारत माता की जय संविधान का है हमें सहारा संविधान ओं के दुश्मनों से हमें बचा लो
खदान ठेकेदारों से बड़े माफिया प्रशासन में तो नहीं