मदन सवार,इंदौर।
नगरीय निकाय चुनाव निकट है, द्वारा हर वार्ड के सेवाभावी दावेदारों की जानकारी व वार्ड में व्याप्त समस्याओं एवं विकास कार्यो से जनता की आवाज बुलंद की जा रही है,। इसी कड़ी में आज हम विधानसभा 5 के वार्ड 54 की बातें कर रहे है, इस वार्ड में विगत करीब 20 वर्ष से भाजपा काबिज है। साथ ही करीब 4 कार्यकाल तो भाजपा के महापौर के हो गए एवं चौथी बार महेंद्र हार्डिया इस क्षेत्र से विधायक चुने गए, फिर भी यह वार्ड जबर्दस्त उपेक्षा का शिकार है। भाजपा के विधायक, महापौर एवं पार्षद इस वार्ड को ज्वलंत समस्याओं से मुक्त नहीं कर पाए,ये इस वार्ड का दुर्भाग्य है कि इसे सभी 85 वार्डो में सबसे पिछड़ा वार्ड कहा जाता है। ऐसे हालातों में वार्ड पर जब जन प्रतिनिधियों पर नजर डाली एवं दौरा किया तो पाया कि वार्ड में इस कार्यकाल में भाजपा से पार्षद रहे राकेश मंजू गोयल यहां के वाशिंदों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दे पाएं है,ऐसे में विपक्षी कांगे्रस के मजबूत दावेदार वार्ड में काम न होने पर गोयल की निष्क्रियता को ही जिम्मेदार बता रहे है। ऐसे में कांगे्रस के प्रमुख दावेदार नितेश नरवले ने पार्षद पर आरोप लगाया कि इस वार्ड में भाजपा पर जनता ने खूब विश्वास किया, लेकिन जनता को नेताओं ने छला है,ऐसे हालातों में एक बार कांगे्रस को मौका दिया जाना चाहिए, ये अपील करते हुए कांगे्रस के प्रमुख दावेदार नितेश नरवले ने कहा कि वार्ड 54 जिसमें मयूर नगर, शांतिनगर, भील कालोनी, पिंक सिटी, रेडियो कालोनी, मूसाखेड़ी चौराहा आता है, इस वार्ड मेें सडक़, बिजली, नर्मदा जल, सीवरेज लाइन न होने जैसी समस्याएं विद्यमान हैें इस वार्ड में विगत कई वर्ष से अवैध शराब का गौरखधंधा एवं जुएं के अड्डे चल रहे हैं। क्षेत्र के पार्षद की अनदेखी व उपेक्षा के कारण यहां के युवा नशे के दलदल में समाते गए है। नीतेश नरवले ने यह भी बताया कि वार्ड में चेंबर तो बना दिए गए हैं, किन्तु सीवरेज लाइन नहीं जोड़ी गई, वार्ड में गंभीर पेयजल संकट से जनता जूझ रही हैं। महिलाओं से लेकर बच्चों को सुबह जागते ही पानी की तलाश में दूर-दूर तक जाना पड़ता है, वहीं वार्ड में एक भी पुलिस चौकी नहीं है, नशेडियों के कारण महिलाएं भी खुद को असुरक्षित पाती है, शाम के बाद माता-बहनें सडक़ों पर निकलने से डरती हैं। वहीं बच्चों के लिए न तो खेल मैदान विकसित किए गए और न ही बगीचों की ओर पार्षद ने ध्यान दिया । हालत यह है कि जिस पंचशील नगर में मुख्यमंत्री ने हाल ही में दस्तक दी थी, वहां तो बैक लाइन ही नहीं है, एक दो गलियों में तो अतिक्रमणकारियों ने एक स्वच्छता संरक्षक बेक लाइन में घुस जाए, इतनी भी जगह नहीं छोड़ी,जिससे वहां सफाई का बंटाधार है तो दूसरी ओर भील कालोनी में जगह-जगह अवैध शराब पार्षद के संरक्षण में बिकती पाई गई। यहां पर लोगों ने 10-10 फीट तक पार्षद के संरक्षण में अतिक्रमण कर रखा है, इसके अलावा पार्षद के गुर्गो द्वारा अवैध निर्माण, अवैध कब्जे एवं अवैध वसूली जैसे कृत्य की गूंज भी सुनाई दी है । जिससे जनता में रोष भी देखा जाता है। वार्ड की मुख्य सडक़ मयूर नगर मेनरोड़ पर दुकानदारों से आज भी गुंडों द्वाा अवैध तरीके से वसूली की जाती है। यहां पर करीब 200 की संख्या में अवैध गुमटियों का जंजाल बिछा हुआ है। चर्चा है कि इन दुकानदारों से चौथ वसूली का काम क्षेत्रीय पार्षद की शह पर किया जाता है। यहां तक कि धार्मिक आयोजनों के नाम पर भी पार्षद के गुर्गो द्वारा चंदा उगाही की जाती है।
कांगे्रस के वरिष्ठ नेता लेखराज नरवले के पुत्र नितेश नरवले यहां से प्रमुख दावेदार हैं। नितेश नरवले कांगे्रस परिवार के वर्षो से सदस्य रहे हैं। अपनी राजनीति की शुरूआत उन्होंने एनएसयूआई की छात्र राजनीति से की, छात्रों की समस्याओं को लेकर होल्कर कालेज एवं आट्र्स एंड कॉमर्स कालेज में कई आंदोलन किए। नितेश नरवले ने सन् 1998 से सक्रिय छात्र राजनीति आट्र्स एंड कामर्स काले से की, नितेश नरवले ने अपने पिता एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष लेखराज नरवले के निर्देशन में जनसेवा व समाजसेवा का बीड़ा उठाया। समाजसेवा से जुड़े इस परिवार ने अनुसूचित जाति वर्ग की आवाज भी पुरजोर तरीके से समय-समय पर उठाई। नितेश नरवले आज भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग की मदद के लिए हमेश तैयार देखे जाते है,यहां तक कि कोरोना जैसी महामारी में गरीब बस्तियों में जरूरतमंदों की टीम के साथ सेवा करते देखे गए । गे्रजुएट तक शिक्षा प्राप्त नरवले ने छात्र राजनीति के बाद युवक कांगे्रस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम किया। आज भी वे म.प्र. अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश समन्वयक के पद पर रहते हुए कई विधानसभाओंं के प्रभारी के रूप में अपने दायित्व केा निभाया और कांगे्रस संगठन को मजबूती देने का कार्य किया।
चुनावों में भी की रात दिन सेवा, वानखेड़े की जीत में नरवले व टीम का योगदान
हाल ही में हुए उपचुनाव में आगर विधानसभा में छात्र राजनीति में साथी रहे विपिन वानखेड़े को जिताने का जिम्मा कांंगे्रस पार्टी ने आगर विधानसभा का प्रभारी बनाया। आगर में दिन-रात मेहनत कर कांगे्रस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नितेश नरवले ने अपनी टीम के साथ विधानसभा उपचुनाव में वर्ष 2018 में कांगे्रस के प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को वार्ड 54 में बढ़त दिलाने में भी नरवले ने अपनी भूमिका का निर्वहन किय। शहर कांगे्रस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल द्वारा जब-जब भी पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों की जिम्मेदारी नरवले को दी गई, तो उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी से इस दायित्व को बखूबी निभाया। आज भी सैकड़ों की संख्या में युवाओं की फौज का नेतृत्व नितेश नरवले कर रहे हैं। नितेश नरवले सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर गतिविधियां संचालित करते आ रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से पारिवारिक आयोजन, गरबा उत्सव, हनुमान जयंती पर भंडारा और गोगा नवमी उत्सव धूमधाम से मनाई जाती है।
सत्यनारायण पटेल व बाकलीवाल के आदेश को शिरोधार्य करूंगा
नितेश नरवले ने एक भेंटवार्ता में बताया कि शर कांगे्रस व उनके नेता मुझ पर विश्वास जताकर अवसर देते हैं तो मेरा मुख्य उद्देश्य वार्ड 54 जो कि मेरा परिवार समान है, इस वार्ड में मेरा बचपन बीता है, मैंने यहां की समस्याओं को नजदीक से देखा है, मैं आज भी इसी वार्ड की रेडियो कालोनी में निवास करता हूं। अगर कांगे्रस पार्टी जनता की सेवा का अवसर प्रदान करेगी तो मैं सेवा के लिए तैयार हूं। वार्ड की विभिन्न समस्याएं आज भी मेरी आंखों को चुभती हैं। ऐसी तमाम समस्याओं से वार्ड की जनता को निजात दिलाना ही प्राथमिकता होगी। ऐसा लक्ष्य लेकर वार्ड की जनता रूपी परिवार के बीच जाऊंगा। चाहे डे्रनेज समस्या हो, स्ट्रीट लाइट का मामला हो, चाहे पानी की समस्या हो, चाहे अवैध गतिविधियों पर लगाम का मामला हो, इस वार्ड को समस्या मुक्त करने की पूरी कोशिश करूंगा। मुझे विश्वास है कि वार्ड की जनता का आर्शीवाद लेकर युवाओं की टीम के साथ वार्ड को आदर्श वार्ड में बदल दूंगा। शहर कांगे्रस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल व कांगे्रस पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे बखूबी निभाने का प्रयत्न करूंगा। चाहे प्रत्याशी बनूं या कार्यकर्ता रहूं, कांगे्रस की नीतियों व आदर्शो पर सतत चलता रहूंगा, कांगे्रस का सिपाही हूं, अन्याय व समस्याओं से लडऩा हमारा धर्म है।
वार्ड में ये हैं दावेदार
कांगे्रस
नितेश नरवले
दिलीप बामनिया
राकेश सिलावट
मनोज थनवार
भाजपा
राकेश गोयल
कैलाश पिपले
विजय