इंदौर | बीती रात भर सीएए के खिलाफ बड़वाली चौकी जामा मस्जिद इलाके में मुस्लिम समाज ने मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना नूरुल हक़ नूरी के नेतृत्व में धरना दिया।इस मौके पर मौलाना अहमद यार खां, नूरी फाउंडेशन के अब्दुल मलिक नूरी सहित अनेक समाज प्रमुख धरना स्थल पर तिरंगा थामे मौजूद थे। गौरतलब रहे बुधवार दोपहर से ही यहां धरना जारी है। ठंड के बावजूद रात भर रज़ाई,कम्बल ओढ़े बड़ी संख्या में लोग धरने पर डंटे रहे। हालांकि माणिकबाग पर चल रहा धरना अधिकारियों से चर्चा के बाद समाप्त हो गया। लेकिन बड़वाली चौकी पर धरना जारी है और सुबह फजर की नमाज़ के बाद से लोग घरों से निकलकर धरने में शामिल हो रहे हैं। नूरी फाउंडेशन के अब्दुल मलिक नूरी जो कल से धरने पर बैठे हैं ने कहा यह गैर सियासी धरना है और अवाम ख़ुद अपनी आवाज़ उठाने के लिए स्वेच्छा से शामिल हो रही है। उन्होंने कहा मुल्क को बचाने के लिए काला कानून वापिस लिया जाना चाहिए। धरना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को हटने की अपील की जा रही है, लेकिन सभी लोग अभी भी डटे हुए हैं।