सड़े आलू की चिप्स:इंदौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया आफिस अटैच:फील्ड के सारे काम छीने खबरलोकल इंदौर से साभार 18 दिसम्बर।इंदौर में सड़े आलू से चिप्स बनाने के मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर से काम छीना,नाराज़गी जतायी और ADM कार्यालय में अटैच किया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला प्रशासन ने उस फ़ैक्ट्री रिमूवल की ठोस कार्यवाही की है। वहीं जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे विषयों की अनदेखी और सही मॉनिटरिंग नहीं होने पर कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रति भी नाराज़गी जतायी है। कलेक्टर ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए फ़ुड सेफ़्टी आफिसर मनीष स्वामी और ड्रग इंस्पेक्टर राजेश जिनवाल को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में अटेच कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों के संबंध में कलेक्टर को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इन दोनों अधिकारियों से फ़ील्ड के सभी काम भी छीन लिए गए हैं।
सड़े आलू की चिप्स:इंदौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को किया आफिस अटैच:फील्ड के सारे काम छीने By Local Indore - 18/12/20200114 खबर सुनिए लोकल इंदौर 18 दिसम्बर।इंदौर में सड़े आलू से चिप्स बनाने के मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर से काम छीना,नाराज़गी जतायी और ADM कार्यालय में अटैच किया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला प्रशासन ने उस फ़ैक्ट्री रिमूवल की ठोस कार्यवाही की है। वहीं जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे विषयों की अनदेखी और सही मॉनिटरिंग नहीं होने पर कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रति भी नाराज़गी जतायी है। कलेक्टर ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए फ़ुड सेफ़्टी आफिसर मनीष स्वामी और ड्रग इंस्पेक्टर राजेश जिनवाल को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में अटेच कर दिया है। इन दोनों अधिकारियों के संबंध में कलेक्टर को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इन दोनों अधिकारियों से फ़ील्ड के सभी काम भी छीन लिए गए हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर को निर्देश दिए हैं कि वे इंदौर ज़िले में आलू चिप्स बनाने वाली सभी इकाइयों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित करें। लोकल इंदौर का एप गूगल से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें...